Mysterious Death of Middle-Aged Man Found Near Canal in Shikohabad मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव पेड़ के नीचे मिला, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMysterious Death of Middle-Aged Man Found Near Canal in Shikohabad

मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव पेड़ के नीचे मिला

Firozabad News - शिकोहाबाद के वंशीपुरम नहर पटरी के पास एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पेड़ के नीचे मिला। पुलिस ने शव की पहचान रामसेवक के रूप में की, जो मजदूरी करता था। परिवार ने बताया कि वह सुबह काम पर गया था। शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 21 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव पेड़ के नीचे मिला

शिकोहाबाद के वंशीपुरम नहर पटरी के पास एक अधेड़ का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली। पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सोमवार को मोहल्ला वंशीपुरम के पास नहर पटरी किनारे एक पेड़ के नीचे 50 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखकर मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। अधेड़ का शव पड़े होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की तलाशी ली। पुलिस को मृतक अधेड़ की जेब से कागजात मिले। जिसके आधार पर परिजनों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।

परिजनों ने शव को पहचान लिया। मृतक की शिनाख्त रामसेवक निवासी लेखराजपुर थाना अरांव हाल निवासी ओम नगर के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मजदूरी करता है। वह सुबह मजदूरी करने गया था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।