आटो चालक ने फंदे से लटक की खुदकुशी
Gorakhpur News - पादरी बाजार (गोरखपुर)पादरी बाजार (गोरखपुर) शाहपुर इलाके के बशारतपुर में किराए के मकान में रहने वाले ऑटो चालक ने रविवार की रात फंदे से लटक कर खुदकुशी क

पादरी बाजार (गोरखपुर)। शाहपुर इलाके के बशारतपुर में किराए के मकान में रहने वाले ऑटो चालक ने रविवार रात फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी निवासी रोहित 35 वर्ष ऑटो चलाता था। लगभग दो वर्ष पहले अपनी पत्नी से मनमुटाव के बाद दूसरी महिला के साथ बशारतपुर में किराए का कमरा लेकर रहने लगा था और ऑटो चलाकर जीविका चलाता था। रविवार की रात 9 बजे ऑटो चलाकर कमरे में पहुंचा। कुछ देर बाद कमरे में फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली, जिसके साथ रोहित रहता था वह महिला किसी दुकान में काम करती है। रात 10 बजे करीब कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था, काफी आवाज देने के बाद नहीं खुला तो पुलिस सूचना दी। पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।