ठगी का मुकदमा लिखाने पर आरोपित ने दी धमकी
Agra News - एक वृद्धा से जमीन का सौदा करने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगों ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसे धमकी दी। 74 वर्षीय मुन्नी ने डीसीपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई है। आरोपित रिषी दुबे और उसके...

जमीन का सौदा करने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी कर ली गई। पीड़िता द्वारा मुकदमा लिखाने पर आरोपितों ने धमकी देना शुरू कर दिया। वृद्धा ने डीसीपी सिटी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता आवास विकास कॉलोनी की 74 वर्षीय मुन्नी ने बताया कि उनके पति और दो बेटों की मृत्यु हो चुकी है। वह अकेले रहती हैं। 26 मार्च को उन्होंने बसई,ताजगंज के रिषी दुबे पर और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों ने जमीन का सौदा कराने के बहाने 15 लाख की ठगी की थी। मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपित ने मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी है। मोबाइल नंबर सोनू के नाम रजिस्टर्ड है पर उस नंबर को वही चला रहा है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने जांच कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।