हड्डी रोग सर्जन की ड्यूटी की पुलिस भर्ती में लगी, 15 दिन मरीजों को हो सकती है परेशानी
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में हड्डी रोगियों को 15 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अस्पताल के दोनों विशेषज्ञ चिकित्सक पुलिस भर्ती के लिए मेडिकल बोर्ड में तैनात किए गए हैं। इस कारण, प्रतिदिन...

गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में हड्डी रोगियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अस्पताल में तैनात दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी मेडिकल बोर्ड में लगाने की वजह से मरीजों को मंगलवार से 15 दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अस्पताल सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ड्यूटी में एमएमजी अस्पताल से तीन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें आर्थोपेडिक डॉ शेखर शेखर, डॉ विनयकांत, नेत्र सर्जन डॉ नरेन्द्र शामिल है। डॉ विनयकांत को गाजियाबाद पुलिस लाइन और डॉ शेखर को बागपत में ड्यूटी पर भेजा गया है। तीनों चिकित्सक मेडिकल बोर्ड के लिए मंगलवार से 15 दिन के लिए चले जाएंगे। ऐसे में अस्पताल से दोनों हड्डी रोग विशेषज्ञों के जाने से मरीजों को परेशानी होगी। अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज हड्डी रोग से संबंधित पहुंचते है। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि डॉक्टरों की कमी से मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए सीएमओ को आर्थोपेडिक चिकित्सक की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।