धरना-प्रदर्शन व सत्याग्रह उपवास 28 को
बंदरा में हरपुर से तेपरी (बड़गांव-शंकरपुर पथ) के चौड़ीकरण की मांग को लेकर 28 अप्रैल को पीयर चौक पर धरना-प्रदर्शन और सत्याग्रह उपवास किया जाएगा। सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 09:05 PM

बंदरा। हरपुर से तेपरी (बड़गांव-शंकरपुर पथ) के चौड़ीकरण के साथ निर्माण की मांग को लेकर 28 अप्रैल को पीयर चौक पर धरना-प्रदर्शन व सत्याग्रह उपवास किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को सड़क निर्माण संघर्ष समिति की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) को आवेदन दिया गया है। समिति के संयोजक धीरज कुमार ने बताया कि लगातार पथ निर्माण विभाग से सड़क निर्माण के लिए अनुरोध कर रहे हैं। बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।