Fire Breaks Out at Bottle Factory Due to Furnace Leak फैक्ट्री में भट्टी से कांच लीक होने से मचा हड़कंप, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFire Breaks Out at Bottle Factory Due to Furnace Leak

फैक्ट्री में भट्टी से कांच लीक होने से मचा हड़कंप

Firozabad News - दक्षिण क्षेत्र की एक बोतल फैक्ट्री में भट्ठी लीक होने से आग लग गई। मित्तल सिरेमिक्स में सोमवार को आग ने विकराल रूप धारण किया। कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी दो दमकलें मौके पर पहुंचीं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 21 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
फैक्ट्री में भट्टी से कांच लीक होने से मचा हड़कंप

थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित एक बोतल फैक्ट्री में भट्ठी लीक होने से आग लग गई। दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मित्तल सिरेमिक्स बोतल बनाने की फैक्ट्री में सोमवार को भट्ठी लीक हो गई। जिससे भट्ठी से पिघला कांच बहने लगा। जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कांच का लावा निकलने से कारखाना कर्मचारी पहुंच गए। उन लोगों ने अपने प्रयासों से आग बुझाने का प्रयास किया। पता चलते ही दो दमकलें मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद कांच को ठंडा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।