Delhi LG VK Saxena Orders Magistrate Inquiry into Mustafaabad Building Collapse मुस्तफाबाद में इमारत गिरने के मामले में उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi LG VK Saxena Orders Magistrate Inquiry into Mustafaabad Building Collapse

मुस्तफाबाद में इमारत गिरने के मामले में उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुस्तफाबाद में आवासीय इमारत ढहने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
मुस्तफाबाद में इमारत गिरने के मामले में उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुस्तफाबाद (दयालपुर) में आवासीय इमारत ढहने की घटना के व्यापक मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। एलजी ने किसी भी तरह की चूक के लिए फील्ड स्तर के अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिल्ली नगर निगम को दिए। उपराज्यपाल ने कहा कि इमारत ढहने के कारणों के सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जाए और घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी तरह की कोताही को सामने लाया जाए ताकि, उन वजहों का पूरी तरह से खुलासा हो जिनकी वजह से यह घटना हुई है। उपराज्यपाल ने उत्तर पूर्वी जिला मजिस्ट्रेट को आवासीय इमारत ढहने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच सौंपी है और पंद्रह दिनों के भीतर घटना पर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जांच में इमारत ढहने के कारणों, इसमें हुई चूक, इमारत के निर्माण और इसकी देख-रेख में शामिल व्यक्तियों व संस्थाओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।