धनशोधन मामले में गुजरात के पत्रकार के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धनशोधन निरोधक कानून के तहत

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धनशोधन निरोधक कानून के तहत गुजरात के एक पत्रकार के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।
दरअसल, 17 अप्रैल को महेश लांगा के खिलाफ अभियोजन पक्ष की शिकायत अहमदाबाद में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में दाखिल की गई थी। संघीय जांच एजेंसी ने बयान में कहा कि अदालत ने उसी दिन इस पर संज्ञान लिया। लांगा के खिलाफ धनशोधन का मामला गुजरात पुलिस द्वारा धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और जबरन वसूली के आरोपों में दर्ज की गई एफआईआर से उपजा है। फरवरी में पत्रकार लांगा को ईडी ने गिरफ्तार किया था और वे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
आरोपी ने दी थी धमकी
ईडी ने कहा, लांगा मीडिया में अपने कथित संबंधों का लाभ उठाकर धोखाधड़ी और धन उगाही में शामिल थे। एजेंसी ने दावा किया कि उसने शिकायतकर्ताओं को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उसे बड़ी रकम नहीं दी तो वह एक स्टोरी लिखकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर देगा। लंगा के वकील ने पहले उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया था। इस जांच के तहत अप्रैल में ईडी ने अहमदाबाद स्थित एक कार्यालय परिसर को जब्त कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।