सदर बाजार के व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी
दिल्ली के सदर बाजार में बढ़ती गर्मी और तारों के जाल की वजह से दुकानदार चिंतित हैं। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही तारों को नहीं हटाया गया, तो वे...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बढ़ती गर्मी और बाजार में फैले तारों के जाल की वजह से सदर बाजार के दुकानदारों की चिंता बढ़ने लगी है। सोमवार को फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के पदाधिकारियों ने इन तारों के जाल को न हटाए जाने पर विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही इन तारों के जाल को नहीं हटाया तो सदर बाजार के व्यापारी उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा का कहना है कि गर्मी के सीजन में पहले भी सदर बाजार में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस बार भी गर्मी बढ़ने की वजह से इन तारों में आए दिन शॉर्ट सर्किट हो रहे हैं। इसको लेकर दुकानदारों में दहशत है। सदर बाजार की मटके वाली गली, ग्रीन मार्केट, कुतुब रोड, पान मंडी, तौलिया वाली गली समेत अनेक मार्केट में तारों का जाल बना हुआ है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि इसके लिए व्यापारी बिजली विभाग, एमटीएनएल, एयरटेल सहित अनेक एजेंसियों को लगातार सूचित कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। फेडरेशन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करेगी, जिससे समस्या का हल निकल सके। फेडरेशन का कहना है कि बैठक के बाद भी अगर तारों को नहीं हटाया गया तो फेडरेशन इनके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। फेडरेशन ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी बाजार की इन समस्याओं से अवगत कराकर हस्तक्षेप की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।