Delay in Ayurvedic Drug Testing from Sexologist Clinics in Capital सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक की दवाओं की जांच दो माह बाद भी अटकी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDelay in Ayurvedic Drug Testing from Sexologist Clinics in Capital

सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक की दवाओं की जांच दो माह बाद भी अटकी

Lucknow News - राजधानी के पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों से आयुर्वेदिक दवाओं के नमूनों की जांच रिपोर्ट दो महीने बाद भी नहीं आई है। इन क्लीनिकों पर स्टेरॉयड और अन्य एलोपैथिक रसायनों के मिलावट के आरोप हैं। 20 फरवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक की दवाओं की जांच दो माह बाद भी अटकी

राजधानी के पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक से लिए गए आयुर्वेदिक दवाओं की जांच रिपोर्ट दो माह बाद भी नहीं आई है। आयुर्वेद दवाओं में स्टेरॉयड समेत दूसरे एलोपैथिक रसायन के मिलावट की शक में नमूने एकत्र किए गए थे। मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर 18 फरवरी को शिकायतें मिली थी। जिसमें शहर के पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों की शिकायत थी। इन क्लीनिकों में आयुर्वेद के नाम पर स्टेरॉयड व दूसरे एलोपैथिक रसायन के मिलावट के आरोप लगाए गए थे। लोगों की सेहत से खिलवाड़ की शिकायत पर जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) जिला आयुर्वेद कार्यालय की टीम ने पांचों सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक में 20 फरवरी 2025 को छापेमारी की थी।

हजरतगंज स्थित एसके जैन, एपी सेन रोड स्थित डॉ. एके जैन, हुसैनगंज चौराहा बासमंडी स्थित डॉ. पीके जैन, लालकुंआ हुसैनगंज स्थित राणा डिस्पेंसी और चारबाग पानदरीबा स्थित डॉ. ताज की क्लीनिक में छापेमारी की थी। यहां से दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिए मेरठ लैब में भेजा गया था। दो माह गुजरने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आई है। एफएसडीए के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार का कहना है कि जांच रिपोर्ट की जानकारी नहीं हो पाई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों की सेहत से खेलने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।