Protests by Diploma Engineers Against Executive Engineer for Delays and Misconduct एक्सईएन से नाराज मातहतों ने किया विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsProtests by Diploma Engineers Against Executive Engineer for Delays and Misconduct

एक्सईएन से नाराज मातहतों ने किया विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी

Moradabad News - सोमवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अवर अभियंताओं की समस्याओं के समाधान में सुस्ती पर नाराजगी जताई। विरोध प्रदर्शन कार्यालय परिसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 21 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
एक्सईएन से नाराज मातहतों ने किया विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ सोमवार को भी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। अवर अभियंताओं की समस्याओं के निदान में सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की। विरोध प्रदर्शन कार्यालय परिसर में हुआ। विभाग के एक्सईएन की बदसलूकी को लेकर नारेबाजी की। ऐलान किया कि एक्सईएन के तबादले तक आंदोलन जारी रहेगा। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन से मातहत कई महीने से नाराज चल रहे हैं। बीते माह में अवर अभियंताओं ने हंगामा किया था। कुछ अधिकारियों ने दखल देकर मामले को शांत करा दिया था। विरोध प्रदर्शन में शामिल क्षेत्रीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ इं.अमित तेजान, इं.विशाल आजाद, इं.कलीम अख्तर, इं.नवीन कमल, इं.अनित कुमार ने कहा कि हम सभी का मानसिक शोषण किया जा रहा है। द्वेष भावनापूर्ण से अवर अभियन्ताओं की सेवा संबंधी प्रकरणों लंबित हैं। संगठन के सदस्यों ने ऐलान किया विरोध प्रकट का यह चरणबद्ध जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।