नदी, नालों और जलस्रोतों पर न फेंके कूड़ा
विकासनगर, संवाददाता।जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल का सोमवार को लाइन जीवनगढ़

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल का सोमवार को लाइन जीवनगढ़ स्थित एक निजी आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सगंध पौधों और जड़ी बूटी के उत्पादन को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष डबराल ने कहा कि प्रदेश में वन पंचायतों की भूमि पर जड़ी-बूटी और सगंध पादपों की खेती होगी, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और वनों का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। बताया कि प्रदेश में जड़ी-बूटी का उत्पादन और मांग को देखते हुए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके लिए कृषि, उद्यान और वन विभाग अपने अपने क्षेत्रों में ऐसी जड़ी-बूटियों को चिन्हित करेंगे जिनकी बाजार में अत्यधिक मांग है और उनके उत्पादन और संग्रहण में किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। कहा कि विभागों को इसके लिए अपनी अपनी भूमिका भी तय करनी होगी। प्रदेश में जड़ी बूटी को रोजगार से जोड़कर आयुष प्रदेश बनाने में भी सहयोग मिलेगा। कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जड़ी बूटी का अपार भंडार है, लेकिन स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। स्थानीय समाज को जड़ी बूटी के वैज्ञानिक और संतुलित दोहन के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें इनके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री शुभम गर्ग, अनुज गुलेरिया जी, हरी थापा, बाड़वाला के प्रधान अरुण खत्री, राहुल पुन, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मण मल्ल, राम बहादुर मल्ल, श्री विरेंद्र चन्द, अजय मल्ल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।