Muslim National Forum Welcomes New Waqf Law for Empowerment in Uttar Pradesh नया वक्फ कानून मुस्लिम समाज के सशक्तीकरण का आधार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMuslim National Forum Welcomes New Waqf Law for Empowerment in Uttar Pradesh

नया वक्फ कानून मुस्लिम समाज के सशक्तीकरण का आधार

Lucknow News - -प्रेस क्लब में हुई मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तर प्रदेश (मध्य क्षेत्र) की कार्यकर्ता बैठक लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
नया वक्फ कानून मुस्लिम समाज के सशक्तीकरण का आधार

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तर प्रदेश (मध्य क्षेत्र) की कार्यकर्ता बैठक सोमवार को प्रेस क्लब में हुई। बैठक में नए वक्फ कानून का स्वागत करने के साथ ही मुस्लिम समाज के सशक्तीकरण के लिए मील का पत्थर बताया गया। मुख्य अतिथि मंच के मार्गदर्शक डा. इन्द्रेश कुमार ने कहा कि भारत वासुदेव कुटुम्बकुम वाला देश है। हम पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं। हमारा दृष्टिकोण हमेशा से यह रहा है कि धर्म, जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर केवल इंसानियत की सेवा करें। हमें यह समझने की जरूरत है कि हम सभी इन्सान हैं, और इंसानियत सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने नए वक्फ कानून पर कहा कि वक्फ का मतलब है कि वह जमीन पूरी तरह से अल्लाह की इबादत के लिए समर्पित हो गई हो और उस पर किसी प्रकार का विवाद, जबरन कब्जा यह गैर कानूनी है। इस कानून से जहां अल्पसंख्यक कल्याण का नया अध्याय शुरू होगा वहीं वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, उसकी सुरक्षा एवं मुस्लिम समाज के सशक्तीकरण में मील का पत्थर होगा। वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग, मुस्लिम समाज के उत्थान और सामाजिक सेवा के कार्यों में क्रन्तिकारी बदलाव ला सकता है। उन्होंने इस विधेयक को आधुनिक भारत के निर्माण का आधार बताया। उन्होंने कहा कि जहां इस बिल से बोर्ड में मुस्लिम महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ेगी वहीं उनकी दशा भी सुधरेगी। वक्फ संपत्तियों का जो उपयोग होना चाहिए था वह वक्फ माफिया व गलत प्रबंधन की वजह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, जो फायदा मुस्लिम समाज के दबे कुचले लोगों को होना चाहिए था वह नही हुआ। बैठक में क्षेत्रीय संयोजक डा. शौकत, क्षेत्रीय संगठन संयोजक आलोक चतुर्वेदी, राष्ट्रीय संयोजक सैयद रजा हुसैन रिजवी, पूर्व कुलपति भाषा विश्वविद्यालय प्रो. माहरुख मिर्जा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।