आबकारी विभाग हरकत में, 33 दुकानें जांची
हल्द्वानी में पुलिस द्वारा नकली और कच्ची शराब जब्त किए जाने के बाद, आबकारी विभाग ने सोमवार को 33 देशी शराब की दुकानों की जांच की। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा के नेतृत्व में हुई इस जांच में कोई...

हल्द्वानी। पुलिस की ओर से नकली और कच्ची शराब जब्त किए जाने के बाद अब आबकारी विभाग भी हरकत में है। विभाग ने सोमवार को जिले की 33 देशी शराब के दुकानों की जांच की। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी व इसके आसपास की देशी शराब की दुकानों की जांच की। इसके अलावा नैनीताल में आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह व रामनगर में आबकारी निरीक्षक उमेश पाल ने देशी शराब की दुकानों की जांच की। मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि दुकानों में अनियमितता नहीं मिली है। उन्होंने मातहतों को दुकानों की औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।