First Meeting of Block Level Implementation Committee Focuses on 20 Point Program कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFirst Meeting of Block Level Implementation Committee Focuses on 20 Point Program

कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले

बखरी में प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार ने की। बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अधिकारियों के बीच चर्चा की गई। सभी संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 21 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले

बखरी, निज संवाददाता। प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सोमवार को प्रखंड सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार ने की। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी राय, सचिव सह बीडीओ महेश चंद्र, सीओ राकेश कुमार चौधरी, पीएचडी के सहायक अभियंता, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि अधिकारी, प्रखंड पशुपालन अधिकारी, बिजली जेई रवि कुमार, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक गौतम कुमार सिंह, सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन के सभी सदस्य उपस्थित हुए। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 20 सूत्री कार्यक्रम को सुचारु पूर्वक पूरे प्रखंड में संचालित करने के लिए सदस्यों एवं अधिकारियों के बीच मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगले एक सप्ताह के अंदर सभी संबंधित अधिकारी एवं जो विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए, वह भी अपने-अपने कार्यों का अद्यतन प्रगति रिपोर्ट कार्यान्वयन समिति को देंगे ताकि उसके आधार पर क्षेत्र में जाकर समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण की टीम जांच कर सरकार के कामों को गति देने के लिए आग्रेतर कार्यवाही कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।