बखरी के निजी नर्सिंग होम में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत
छानबीन में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही है इंतजार र्ट का कर रही है इंतजार बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद इलाके स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।...

बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद इलाके स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक का शव नर्सिंग होम के एक कमरे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसो निवासी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील झा के 24 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह गुरुवार से दुर्गा मंदिर के समीप स्थित नर्सिंग होम में कंपाउंडर के तौर पर काम करना शुरू किया था। उसी नर्सिंग होम के ऊपरी तल पर स्थित कमरे में रह भी रहा था। सोमवार सुबह जब क्लीनिक का एक अन्य कर्मचारी काम पर पहुंचा तो उसका काउंटर खाली मिला और क्लीनिक में पहले से सफाई हो चुकी थी। उसे कुछ अजीब महसूस हुआ, जिसके बाद उसने आसपास और नजदीकी चाय दुकान पर खोजबीन की लेकिन रवीश का कुछ पता नहीं चल पाया। संदेह होने पर कर्मचारी ऊपर के कमरे की ओर गया जहां रवीश को बेहोश अवस्था में पड़ा देख अचंभित रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव की स्थिति बेहद चौंकाने वाली थी। उसका सिर बेड के नीचे और दोनों पैर ऊपर की ओर था। कमरे का दरवाजा भी बंद था। मौके पर एसडीपीओ कुंदन कुमार सहित स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के परिजनों के तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अपने बेटे को काम सीखने के लिए नर्सिंग होम में भेजा था। बताया जा रहा है कि रवीश दो भाइयों में छोटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन शव की स्थिति और कमरे का बंद होना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।