.रिबोर घोटालों में आ सकती सचिवों पर आंच, सीडीओ ने बैठाई जांच
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में खुटार ब्लाक के सचिव महेशकांत पाण्डेय पर हैंडपंप रिबोर के नाम पर लाखों का गबन करने का आरोप लगा है। सीडीओ डा. अपराजिता सिंह ने 9 ग्राम पंचायतों में रिबोर की जांच के आदेश दिए हैं। दोषी पाए...

शाहजहांपुर, संवाददाता। खुटार ब्लाक के अंतर्गत पिपरिया भागवन्तपुर में सरकारी विद्यालयों में हैंडपंप रिबोर कराने के नाम पर लाखों का गबन करने वाले प्रकरण में निलबिंत सचिव महेशकांत पाण्डेय की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ग्रामीणो से मिल रही शिकायतों के बाद सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने उक्त सचिव की अन्य 9 ग्राम पंचायतों में हुए पिछले वित्तीय वर्ष में हैंडपंप रिबोर की जांच बैठा दी है। इसके लिए उन्होंने एसडीएम पुवायां की अध्यक्षता में 5 अधिकारियों को नामित किया है। जोकि दो दो ग्राम पंचायतों में जाकर हैंडपंप रिबोर की पड़ताल ग्रामीणों से संवाद कर, संबंधित रोजगार सेवकों से करेगें। तत्पश्चात रिपोर्ट तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी आफिस को भेजेंगे। जांच आख्या आने के बाद खुद सीडीओ उक्त पंचायतों की रिपोर्ट का अवलोकन कर अग्रिम कार्यवाही करेगी। इस दरम्यान अगर खुटार ब्लाक के अंर्तगत कही और से भी रिबोर में गोलमाल की शिकायत आएगी तो टीम द्वारा उसकी भी जांच की जाएगी। इससे साफ है कि हैंडपंप रिबोर मामले में और सचिवों पर भी आंच आने की संभावना लग रही है। वही दूसरी ओर सीडीओ ने खुटार बीडीओ को कलान भेज दिया है, उनके स्थान पर एसडीएम न्यायिक ज्ञानेंद्र नाथ को खुटार का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कलान बीडीओ कमलेश मिश्रा पिछले कुछ दिनो से छुट्टी पर चल रहे हैं, खुदागंज बीडीओ अरविंद दुबे को वहां से हटाते हुए ददरौल बीडीओ अमित कुमार को अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। सीडीओ की कार्यवाही के बाद अन्य ब्लाकों में लापरवाही बरतने वाले सचिवों, कार्मिकों में हड़कंप मच गया है।
=======================
इन पंचायतों में रिबोर की जांच
खुटार ब्लाक के अंतर्गत की 9 ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिबोर जांच के आदेश सीडीओ ने दिए हैं। इनमें पिपरिया भागवन्तापुर, महोलिया वीरान, टाह खुर्द, पिपरिया बिरसिंहपुर, चमरा बोझी, रामपुर कलां, रौतापुर कलां, नवाजपुर, अण्डहा गांव शामिल है।
=======================
वर्जन:
सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने बताया कि खुटार ब्लाक में तैनात सचिव महेशकांत पाण्डेय द्वारा हैंडपंप रिबोर में लाखों का गबन करने पर उनको निलबिंत कर दिया गया था। जिसके बाद उनकी 9 ग्राम पंचायतों में भी हुए रिबोर की जांच कराने को टीम गठित कर दी गई है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। कुछ बीडीओ के कार्यक्षेत्र भी बदले गये है। एसडीएम पुवायां की अध्यक्षता में रिबोर प्रकरण की जांच को कमेटी गठित की जा रही है। हैंडपंप रिबोर में जहां जहां शिकायत मिलेगी, उसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।