मोतिहारी में आधारभूत संरचना के नर्मिाण पर खर्च होंगे 11.40 करोड़: मंत्री
बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पूर्वी चंपारण में सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा।...
मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। सरकार किसानों की आय बढ़ाने को हर संभव मदद कर रही है। इसका लाभ किसानों को मिल रहा है। यह बातें सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हर थाली में बिहारी तरकारी हो, इसके लिए सरकार ने बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन फेडरेशन (वेजफेड) अंतर्गत पूर्वी चंपारण के दस प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति में आधारभूत संरचना का नर्मिाण होगा। प्रत्येक आधारभूत संरचना का नर्मिाण 1.14 करोड़ रुपए की लागत से होगा। सभी दस पीवीसीएस में आधारभूत संरचना के नर्मिाण पर 11.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन योजनाओं का शिलान्यास डिजिटल रूप से किया गया। कहा कि तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ अंतर्गत आठ जिलों के 20 हजार किसान जुड़े हैं। इन जिलों में पूर्वी चंपारण , पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण, सिवान व गोपालगंज शामिल है। कहा कि आधारभूत संरचना के नर्मिाण से सब्जी उत्पादक किसानों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का नर्मिाण होगा। 20 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनेगा। इसके अलावा मार्केट यार्ड, ग्रेडिंग, शॉर्टिंग, क्लीनिंग, पैकिंग प्लेटफॉर्म, गार्ड रूम, मशीन रूम, वाहन पार्किंग आदि का नर्मिाण होगा। कहा कि जिले के हरसद्धिि, फेनहरा,मधुबन, तेतरिया, कल्याणपुर, आदापुर, रामगढ़वा, चकिया, बनकटवा व घोड़ासहन पीवीसीएस में नर्मिाण कार्य होगा। मंत्री ने कहा कि इसके पूर्व से अरेराज व संग्रामपुर पीवीसीएस में आधारभूत संरचना का नर्मिाण कार्य शुरू है। उन्होंने कहा कि पैक्स से जुड़े किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इसके लिए पैक्स में 200 एमटी, 500 एमटी व 1000 एमटी क्षमता का गोदाम नर्मिाण कराया जा रहा है। किसानों व मजदूरों के लिए सस्ते दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है। राज्य में गेहूं अधप्रिाप्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है। किसानों के खाते में 48 घंटे में राशि का भुगतान किया जा रहा है। 15 जून तक सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के बंद चीनी मिलों को चालू कराने पर अगले सप्ताह बैठक कर इसपर विचार किया जाएगा। उन्होंने भारत सरकार व बिहार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में अगली सरकार एनडीए की बनेगी। मौके पर गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक ई राणा रणधीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, भाजपा नेता सुधांशु रंजन सहित तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।