Controversy at Chhibramau Post Office Pressure to Buy PLI for Aadhaar Card डाकघर में आधार कार्ड बनवाना अब नहीं है आसान, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsControversy at Chhibramau Post Office Pressure to Buy PLI for Aadhaar Card

डाकघर में आधार कार्ड बनवाना अब नहीं है आसान

Kannauj News - छिबरामऊ के मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। यहां लोग आधार कार्ड बनवाने पर पीएलआई (पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस) खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे क्षेत्र में रोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 18 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
डाकघर में आधार कार्ड बनवाना अब नहीं है आसान

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है। यहां प्रतिदिन आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ बढ़ती है। आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति द्वारा लोगों पर पीएलआई लेने का दबाव बनाया जाता है। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। इस मामले की एसडीएम से भी शिकायत की गई है। नगर के मोहल्ला सराफान निवासी बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष विनीत कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट ने बताया कि जब वह छिबरामऊ पोस्ट ऑफिस अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने पहुंचे, तो वहां आधार कार्ड काउन्टर पर बैठे सौरभ यादव द्वारा उन पर 36 हजार रुपये का बीमा (पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस) करवाने को कहा गया। बीमा नहीं करवाने पर 5 हजार रुपये की सुविधा शुल्क मांगा गया। न देने की दशा में उसको वापस कर दिया गया। जब यह बात पोस्ट आफिस इंचार्ज से कही तो उनके द्वारा भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को शिकायतीपत्र सौंप मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर, इस संबंध में उपपोस्ट मास्टर हंसराज प्रजापति ने बताया कि इस तरह की उनसे किसी ने शिकायत नहीं की है। डाक विभाग द्वारा पीएलआई योजना चलाई जा रही है, कोई भी ग्राहक आता है, तो उसे इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी जरूर दी जाती है, लेकिन किसी को बाध्य नहीं किया जाता। जब उन्हें इस तरह की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल आधार कार्ड बनाने वाले बाबू से जानकारी की। उधर, आधार कार्ड बनाने वाले सौरभ यादव ने बताया कि पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के संबंध में जानकारी जरूर दी गई थी, लेकिन बाध्य नहीं किया गया था। जिन बच्चों के आधार कार्ड बनने थे, उनके पास पूरे कागज नहीं थे। कागज मिलने पर आधार कार्ड बना दिए जाएंगे। इस मामले में उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने डाक अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।