Awareness Rally Celebrates Ambedkar Jayanti and Constitutional Pride in Ratanpur ग्राम पंचायत रतनपुर में निकली जन जागरूकता रैली, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAwareness Rally Celebrates Ambedkar Jayanti and Constitutional Pride in Ratanpur

ग्राम पंचायत रतनपुर में निकली जन जागरूकता रैली

Kannauj News - सिकंदरपुर के ग्राम रतनपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 18 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायत रतनपुर में निकली जन जागरूकता रैली

सिकंदरपुर, संवाददाता। क्षेत्र की ग्राम रतनपुर में स्वतंत्रता के अमृत काल को लेकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत में जन जागरूकता रैली निकाली गई। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चंदरपुर ग्राम पंचायत में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कंपोजिट विद्यालय और कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चे रैली में मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधान सुशीला देवी, पंचायत सहायक सुषमा देवी, सचिव प्रियांशु समेत प्राथमिक विद्यालय के बच्चे प्रधानाध्यापक व शिक्षक समेत अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे। उधर, क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमालपुर, जगदीशपुर, रौरी, बेहटा खास, मेरापुर गढ़िया, धरनीधरपुर नगरिया, रामपुर हृदय व कुंवरपुर में भी संविधान स्वाभिमान यात्राओं का आयोजन किया गया। यहां जिला नोडल अधिकारी वरुण कुमार सिंह व रामवीर सिंह, एडीओ यशकरन सिंह, शिशुपाल सिंह, उदयभान सिंह, अनिल कुमार, आकाश सिंह, सचिव मनोज कुमार यादव, संतोष कुमार पाल, प्रियांशू, ललितकांत, संजीव कुमार शर्मा, योगेंद्र सिंह, शरद कुमार यादव, राकेश कुमार व आदित्य कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।