NCDC Officer Inspects Chandrapura FPO Promises Support for Agricultural Development क्षेत्रीय अधिकारी ने निरीक्षण कर मदद का दिया भरोसा, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsNCDC Officer Inspects Chandrapura FPO Promises Support for Agricultural Development

क्षेत्रीय अधिकारी ने निरीक्षण कर मदद का दिया भरोसा

चंद्रपुरा प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय में एनसीडीसी रांची के क्षेत्रीय अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने समिति को हर संभव मदद का भरोसा दिया और योजना की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 19 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रीय अधिकारी ने निरीक्षण कर मदद का दिया भरोसा

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। एनसीडीसी रांची क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को चंद्रपुरा प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड/ एफपीओ कार्यालय आकर निरीक्षण किया तथा यहां की योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए समिति को हर संभव: मदद का भरोसा दिया। एफपीओ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार महतो ने एफपीओ गठन से लेकर अभी तक की तमाम बिन्दुओं से अवगत कराया। महतो ने क्षेत्रीय अधिकारी को बताया कि विभाग को कई तरह के प्रस्ताव भेजे गए हैं। क्षेत्रीय अधिकारी ने यहां के कार्यालय व व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि चंद्रपुरा एफपीओ को हर तरह की सुविधा व योजना का लाभ मिले। मौके पर एफपीओ से जुड़े पीके सिन्हा, संजय कुमार बरनवाल व पूजा कुमारी सहित कई सदस्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।