डीएम चौपाल के जरिए काशीपुर गांव के लोगों का जानेंगे हाल
Sambhal News - ब्लॉक क्षेत्र के गांव काशीपुर में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र शनिवार को ग्रामीणों से संवाद करेंगे। इस दौरान समस्याओं, जन सुविधाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साफ-सफाई अभियान और फॉगिंग भी चलाया...

ब्लॉक क्षेत्र के गांव काशीपुर में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद स्थापित करेंगे और उनके हालचाल जानेंगे। इस अवसर पर गांव की समस्याएं, जन सुविधाएं और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी की चौपाल को लेकर ब्लॉक प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया गया है, साथ ही कछुओं के तालाब की विशेष रूप से सफाई कराई गई है। मच्छरों से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार शाम को फॉगिंग अभियान भी चलाया गया। एडीओ पंचायत अक्षय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही वे कछुओं के तालाब का निरीक्षण भी करेंगे। ग्रामीणों में चौपाल को लेकर उत्साह का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि उनकी वर्षों से लंबित समस्याएं जिलाधिकारी की चौपाल के माध्यम से दूर होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।