Lightning Strikes Raju Yadav s House in Kathara Catches Fire 25 000 Rupees Lost कथारा के झिरकी में घर में अगलगी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsLightning Strikes Raju Yadav s House in Kathara Catches Fire 25 000 Rupees Lost

कथारा के झिरकी में घर में अगलगी

कथारा के झिरकी यादव टोला में राजू यादव के घर में गुरुवार शाम आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश के बावजूद 25 हजार रुपये और कई सामान जल गए। घटना के वक्त राजू घर पर नहीं थे। गुड़िया देवी ने बताया कि आकाशीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 19 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
कथारा के झिरकी में घर में अगलगी

कथारा। कथारा झिरकी यादव टोला निवासी राजू यादव के घर पर गुरुवार की देर शाम आग लग गई। आस पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया लेकिन तबतक घर में रखे सामान सहित नगद 25 हजार रुपये जलकर खाक हो गए। घटना के वक्त राजू यादव घर से बाहर थे जबकि उनकी पत्नी गुड़िया देवी अपने नाती को लेकर इलाज कराने के लिए अपनी बेटी और छोटे बेटे के साथ डॉक्टर के पास गए हुए थे। वहीं राजू यादव के वृद्ध पिता ईश्वर गोप घर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित रसोई घर के समीप बैठे हुए थे। गनीमत रही की इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। घटना के संबंध में गुड़िया देवी ने बताया कि आकाशीय बिजली से इस घटना में उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि टीवी, कपड़ा, पलंग आदि सामान जलकर राख हो गए हैं। वहीं महिला समूह से लिए गए नगद 25 हजार रुपया पासबुक, आधार कार्ड आदि भी जल गया। आकाशीय बिजली की घटना से पूरे घर की छत एवं अन्य दीवारों में आयी दरारों की वजह से घर पूरी तरह से कमजोर हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।