District Wetlands to be Cleared of Encroachment 236 Wetlands Identified for Protection वेटलैंड से वन विभाग के अफसर हटवाएंगे अतिक्रमण , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDistrict Wetlands to be Cleared of Encroachment 236 Wetlands Identified for Protection

वेटलैंड से वन विभाग के अफसर हटवाएंगे अतिक्रमण

Bijnor News - जिले के 236 वेटलैंड की पहचान की गई है। वन विभाग के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएंगे। यह वेटलैंड ईको सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण हैं और जलवायु संतुलन में मदद करते हैं। डीएफओ ज्ञान सिंह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 19 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
वेटलैंड से वन विभाग के अफसर हटवाएंगे अतिक्रमण

जिले के वेटलैंड से अतिक्रमण हटेगा। यहां चिन्हित 236 वेटलैंड से वन विभाग के अधिकारी अतिक्रमण साफ कराएंगे। बहुत जल्द डीएफओ के निर्देश पर जिले भर में अभियान शुरू होगा। जिले में 236 वेटलैंड हैं और ईको सिस्टम के लिए लाभदायक है। ग्राउंड वाटर रिचार्ज करते हैं तो वन्यजीवों को आवास देते हैं। वेटलैंड पशु पक्षियों को भोजन उपलब्ध कराते हैं। बाढ़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रदूषण कम करने में सहायक होने के साथ साथ वेटलैंड जैव विविधता का महत्वपूर्ण सोत्र है। जिले में कुछ वेटलैंड पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।

वन विभाग के अफसर अब वेटलैंड से अतिक्रमण साफ कराएंगे। इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा। वन विभाग की टीम गठित होगी और अतिक्रमण को साफ करेंगी। जिले में जहां वेटलैंड को संरक्षित किया जा रहा है तो वहीं साथ साथ अतिक्रमण भी साफ कराया जाएगा।

-------

वर्जन

जिले में 236 वेटलैंड चिन्हित किए गए हैं। वेटलैंड को संरक्षित करने का काम चल रहा है। जिले में अब वेटलैंड से अतिक्रमण हटेगा। संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने वेटलैंड पर अतिक्रमण कर रखा है। जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण साफ कराया जाएगा। - ज्ञान सिंह, डीएफओ बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।