दो नाले बनेंगे, जलनिकासी की समस्या होगी खत्म
Bijnor News - पाल नगर और गांधी मार्केट की जलनिकासी समस्या जल्द हल होने वाली है। नगरपालिका परिषद ने दो नाले बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें से एक पर काम शुरू हो गया है। यह कदम लंबे समय से अवरुद्ध जल निकासी की समस्या...

पाल नगर और गांधी मार्केट इलाके की जलनिकासी की समस्या अब बहुत जल्द खत्म होने वाली है। नगरपालिका परिषद दो नाले बनवाने जा रही है। एक पर काम शुरु भी हो गया है। गौरतलब है कि आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने 13 फरवरी के अंक में पाल नगर और गांधी मार्केट के लोगों की समस्याएं उजागर की थीं। इसमें एक प्रमुख समस्या पाल नगर के पानी की निकासी अवरुद्ध होना भी है। गांधी मार्केट के आगे से जा रहा पुराना नाला लेवल सही न होने के कारण पानी आईटीआई से आगे तक जा ही नहीं पाता, बल्कि पाल नगर के रास्ते के पास व आगे आईटीआई के पास भरा रहता है।
नगरपालिका ने इस बरसों पुरानी समस्या का संज्ञान लिया है। ईओ विकास कुमार ने बताया कि यहां पर जलनिकासी की समस्या के हल को दो नाले बनाए जाने मंजूर हो चुके हैं। इनमें से एक सड़क से शुगर मिल की साइड तो दूसरा गांधी मार्केट की साइड बनना है। शुगर मिल की साइड वाले नाले पर काम शुरु हो चुका है। शीघ्र ही दूसरा भी नाला बनाकर समस्या का निदान कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।