अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए चस्पा किए कस्बे में पेास्टर
Sambhal News - बनियाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली में कुछ अराजक तत्वों ने इजरायली सामान के बहिष्कार का आह्वान करने वाले पोस्टर चस्पा किए। गुरुवार रात बाजार बंद होने के बाद, अराजक तत्वों ने मंदिर और मदरसों के बाहर...

बनियाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। कस्बे में गुरुवार की रात अराजक तत्वों ने बाजारों में मंदिर व मदरसों के बाहर दीवार व खंभो पर पोस्टर चस्पा कर दिए। इन पोस्टरों में एक समुदाय से इजरायली सामान का वहिष्कार करने की अपील की गई थी। शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने बाजारों में दीवारों पर पोस्टर चस्पा कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जबकि बताते है कि रात को पुलिस गश्त करती हैं, तब अराजक तत्वों ने पोस्टर कैसे चस्पा कर दिए। नरौली कस्बे में गुरुवार की रात 9 बजे पूरा बाजार में बंद हो गया था और लोग अपने घरों में जाकर सो गए। चूंकि कस्बा छोटे होने के कारण रात में सन्नाटा पसर जाता है। सोने के बाद बाद रात किसी समय अराजक तत्वों पोस्टर कस्बे में चिपकाना शुरू कर दिए। अराजक तत्वों द्वारा यह पोस्टर कस्बे के भट्टी वाला बाग, कुरैशियान चौराहा, काजी टोला चौराहा, सब्जी मंडी, मैन मार्केट, सर्राफा मार्केट, जामा मस्जिद तिराहा, पीपल वाला मंदिर, चामुंडा, मंदिर, बंजारी कुआ में दुकानों, मंदिर व मदरसों के बाहर दीवारों व खंभो पर चिपकाए गए। शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले तो पोस्टर चिपके देखे। इन पोस्टरों पर एक समुदाय विशेष से इजरायली सामान का बहिष्कार व न खरीदने की अपील की गई। यह देख लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। दिन भर इन पोस्टरों को लेकर चर्चा होती रही। कुछ लोगों ने द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने की शिकायत पुलिस से की है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस कस्बे में रात भर गश्त करती है। इसके बाद भी इस तरह के पोस्टर चस्पा कर दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।