बाहर से दवा लिखने पर सीएमओ सख्त, सीएमएस को दिए जांच के आदेश
Sambhal News - जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों पर मरीजों को बाहर से दवा लेने के लिए मजबूर करने के गंभीर आरोप लगे हैं। सीएमओ ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों को अन्य ब्लाक में...

जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटी पर्ची से हो रहे बड़े खेल पर सीएमओ ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने मामले में जिला अस्पताल सीएमएस को पत्र लिखा है। वहीं इस मामले में लिप्त सीएचसी में तैनात डाक्टरों को भी जल्द संभल से बाहर का रास्ता दिखाते हुए अन्य ब्लाक में सेवाओं को देने के लिए भेजा जाएगा। सूत्रों की मानें तो यह डाक्टर लंबे समय से यहां पर सेटिंग गेटिंग कर रूकी हुई है। गुरुवार को हिन्दुस्तान टीम ने जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली सच्चाई उजागर हुई। जिला अस्पताल में तैनात आंखों के डॉक्टर, महिला चिकित्सक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महिला डॉक्टरों पर गंभीर आरोप हैं कि ये डॉक्टर मरीजों को बाहर से दवा भेजने के लिए मजबूर कर रहे हैं। डाक्टर मरीज को छोटी पर्ची लिखकर निर्धारित मेडिकल स्टोर से दवा लेने का दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार के अंक में प्रिय अखबार ने बाहर से दवा लेने को मजबूर कर रहे चिकित्सक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। सीएमओ डा. तरुण पाठक ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर विषय है। डाक्टरों को प्रतिदिन बाहर से दवाएं न लिखने के लिए कहा जाता है। मामले में जिला अस्पताल में सीएमएस व सीएचसी सीएमएस को जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं सीएचसी में लंबे समय से तैनात महिला डाक्टरों को अन्य सीएचसी पीएचसी में स्थानांतरित किया जाएगा। मामले में रिपोर्ट आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।