Speeding Alto Car Crashes into Divider Three Injured in Gomoh पावापुर जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में तीन घायल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSpeeding Alto Car Crashes into Divider Three Injured in Gomoh

पावापुर जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में तीन घायल

गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ऑल्टो कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण एनएच रोड पर जाम लग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 19 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
पावापुर जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में तीन घायल

गोमो। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पावापुर जीटी रोड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ऑल्टो कार डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण एनएच रोड करीब आधे घंटे तक जाम हो गया। सूचना पर हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल झा पहुंचे व जानकारी ली। घटनास्थल पर मौजूद पावापुर मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र पांडेय ने बताया कि एम्बुलेंस को फोन करने के आधे घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन व हरिहरपुर थाना के वाहन से घायलों को सीएचसी साहूबहियार भेजा गया। घायलों की पहचान बरवाअड्डा कुर्मीडीह का बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।