पिस्तौल के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार
पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को चार जिंदा कारतूस और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई निवासी अलिउल इस्लाम के रूप में हुई है। उसका साथी फरार हो...

पाकुड़। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत मालगोदाम रोड के पास से एक युवक को चार जिंदा कारतूस व पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं युवक का एक साथी फरार होने में सफल रहा। धराए युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र अंतर्गत धीतोरा निवासी अलिउल इस्लाम उर्फ साहेब शेख 32 वर्ष के रुप में हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि पुलिस नियमित गश्ती पर थी। मालगोदाम रोड से पाकुड़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रहे दो युवक की गतिविधि संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। पुलिस अलिउल को पकड़ने में सफल रहे, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। अलिउल की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, जिसमें 7.65 एमएम का चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो फरार हुआ युवक पाकुड़ जिले का ही निवासी था। संभवत: दोनों युवक किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि दोनों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस का दावा है कि इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और फरार युवक की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा- 25(1-बी)ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत थाना काण्ड सं०- 114/25 दर्ज की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।