Pakur Police Arrests Youth with Loaded Pistol and Live Ammunition पिस्तौल के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPakur Police Arrests Youth with Loaded Pistol and Live Ammunition

पिस्तौल के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार

पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को चार जिंदा कारतूस और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई निवासी अलिउल इस्लाम के रूप में हुई है। उसका साथी फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 19 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
पिस्तौल के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार

पाकुड़। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत मालगोदाम रोड के पास से एक युवक को चार जिंदा कारतूस व पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं युवक का एक साथी फरार होने में सफल रहा। धराए युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र अंतर्गत धीतोरा निवासी अलिउल इस्लाम उर्फ साहेब शेख 32 वर्ष के रुप में हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि पुलिस नियमित गश्ती पर थी। मालगोदाम रोड से पाकुड़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रहे दो युवक की गतिविधि संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। पुलिस अलिउल को पकड़ने में सफल रहे, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। अलिउल की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, जिसमें 7.65 एमएम का चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो फरार हुआ युवक पाकुड़ जिले का ही निवासी था। संभवत: दोनों युवक किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि दोनों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस का दावा है कि इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और फरार युवक की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा- 25(1-बी)ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत थाना काण्ड सं०- 114/25 दर्ज की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।