2 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाला का शिलान्यास
2 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाला का शिलान्यास 2 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाला का शिलान्यास

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के छैतन टोला वार्ड संख्या 19 में बहादुरगंज मुख्य सड़क से छैतन टोला ब्रिज तक नाला व सिंघिया रोड तक दो अलग अलग सड़क व नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। जहां-जहां सड़क व नाला की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है। इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हम विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहे हैं आगे भी रहेंगे। शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गफूर ने बताया कि सड़क व नाला नहीं होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं। कुल 2 करोड़ 62 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसमें 1 करोड़ 83 लाख से नाला का निर्माण कार्य होगा और 79 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद मनवरा खातून,पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद शफी, मोहम्मद वसीम,कनीय अभियंता अभिषेक कुमार,शशांक सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।