किसौली गांव में एआरटीओ भवन का निर्माण शुरू
Sambhal News - संबल जिले में 14 वर्षों के बाद स्थायी एआरटीओ कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। किसौली गांव में 28 बीघा भूमि पर यह कार्यालय बनेगा, जिसकी लागत 10.17 करोड़ रुपये है। निर्माण कार्य की पहली किश्त 2...

जिले के गठन के 14 वर्षों बाद अंततः संभलवासियों को स्थायी एआरटीओ कार्यालय की सौगात मिलने जा रही है। किसौली गांव में लंबे इंतजार के बाद एआरटीओ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। राजस्व विभाग की टीम और एआरटीओ डॉ. पीके सरोज की निगरानी में 9 अप्रैल को प्रस्तावित भूमि का सीमांकन किया गया था। इसके बाद निर्माण की रूपरेखा तय कर काम को आगे बढ़ाया गया। बताया गया है कि कार्यालय भवन के लिए 28 बीघा भूमि निर्धारित की गई है और इसके निर्माण पर कुल 10.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य के लिए शासन से पहली किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इस राशि से प्राथमिक निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में नींव भरने और पिलर खड़े करने का कार्य प्रगति पर है। स्थायी कार्यालय निर्माण से जिले के वाहन चालकों, परिवहन व्यवसायियों और आम जनता को एआरटीओ कार्यालय से जुड़ी सेवाएं अब बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। एआरटीओ डॉ. पीके सरोज ने बताया कि स्थायी भवन निर्माण कार्य की शुरुआत जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। नींव तैयार हो चुकी है और अब पिलर खड़े किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे ढांचा खड़ा होगा, काम में और तेजी लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।