Kujama Coal Mine Expansion Causes Cracks in Homes Residents Oppose Management s Displacement Plan बिना पुनर्वास के लोगों को हटाया गया तो होगा उग्र आंदोलन: अरूप चटर्जी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsKujama Coal Mine Expansion Causes Cracks in Homes Residents Oppose Management s Displacement Plan

बिना पुनर्वास के लोगों को हटाया गया तो होगा उग्र आंदोलन: अरूप चटर्जी

अलकडीहा प्रतिनिधिअलकडीहा प्रतिनिधि कुजामा कोलियरी स्थित परियोजना विस्तारीकरण के कारण आस पास के घरों में दरारे पड़ रही है। परियोजना में हो रहे ब्लास्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 19 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
बिना पुनर्वास के लोगों को हटाया गया तो होगा उग्र आंदोलन: अरूप चटर्जी

अलकडीहा। कुजामा कोलियरी स्थित परियोजना विस्तारीकरण के कारण आस पास के घरों में दरारे पड़ रही है। परियोजना में हो रहे ब्लास्टिंग से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसके बावजूद यहां के लोगों का प्रबंधन विस्थापन नहीं कर रहा है। प्रबंधन लोगों का डराकर यहां से भागाना चाहता है। जो कभी नहीं होने दिया जायेगा। उक्त बातें शुक्रवार को कुजामा कोलियरी में आयोजित बीसीकेयू के नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए निरसा के माले विधायक अरूप चटर्जी ने कही। कहा कि प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी। अगर बिना पुनर्वास के लोगों को हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। सीपीआईएम के सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा प्रबंधन कुजामा के लोगों को भयभीत कर यहां से भगाना चाहता है। जिसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। यहां के लोगों को उनका हक दिलाकर रहेगे। मौके पर नागेश्वर पासवान,कुंदन पासवान, सुरेन्द्र पासवान, राधा देवी, श्वेता कुमारी,गौरी देवी, रेणु कुमारी, विक्रम कुमार, विशाल गुप्ता आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।