Illegal Mining Stalled CISF and BCCL Team Waits for Local Police Support आपसी सामंजस्य नहीं होने से खरखरी में अवैध खदान की भराई नहीं हो सकी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIllegal Mining Stalled CISF and BCCL Team Waits for Local Police Support

आपसी सामंजस्य नहीं होने से खरखरी में अवैध खदान की भराई नहीं हो सकी

पुलिस का घंटों इंतजार के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ सीआईएसएफ की टीम वापस लौटीपुलिस का घंटों इंतजार के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ सीआईएसएफ की टीम व

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 19 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
आपसी सामंजस्य नहीं होने से खरखरी में अवैध खदान की भराई नहीं हो सकी

बाघमारा। बीसीसीएल के खरखरी जंगल स्थित काली मंदिर के समीप बंद पड़े अवैध खदान के मुंहाने की भराई करने पहुंची संयुक्त टीम में आपसी सामंजस्य के कारण शुक्रवार को खदान की भराई नहीं हो पाई। बताया जाता है कि सीआईएसएफ बल व बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर घंटों स्थानीय पुलिस का इंतजार करती रही, लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के कारण टीम वापस लौट गई। बीसीसीएल प्रबंधन को सूचना मिली थी कि खरखरी जंगल के ब्राह्मणडीहा के समीप अवैध कोयला के धंधेबाजों द्वारा बंद कोयला खदान का मुंहाना खोल कर अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना के आलोक में गोबिंदपुर महाप्रबंधक जीसी साहा के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रबंधक नीलम राजू के साथ सीआईएसएफ की टीम बल के इंस्पेक्टर रविकांत रॉय के साथ जेसीबी मसीन, पेलोडर व अन्य वाहनों के साथ अबैध खदान के मुंहाने की भराई के लिए खरखरी जंगल के समीप पहुंची। बताया जा रहा है कि खरखरी के नारायण धौड़ा के समीप फोरलेन सड़क मार्ग पर पहुंचकर टीम मधुबन पुलिस को सहयोग के लिये बुलाया। कोयला अधिकारियों की माने तो घंटों इंतजार के बावजूद मधुबन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लंबे इंतजार के बाद दोपहर 2 बजे टीम वापस लौट गई। इस संबंध में खरखरी कोलियरी प्रबंधक नीलम राजू ने बताया कि मधुबन पुलिस व महुदा इंस्पेक्टर से खदान भराई को लेकर सहयोग के लिए संपर्क किया गया। स्थानीय पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कारवाई नहीं की जा सकी। इस मामले में वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। दूसरी ओर मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ के अधिकारियों से अवैध मुंहाने की भराई को लेकर बात हुई थी। परन्तु समय को लेकर आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंच पाई। वैसे क्षेत्रीय प्रबंधन के संपर्क करने पर पुलिस सुरक्षा को लेकर हमेशा पहुंचती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।