Government Schools Struggle to Increase Student Enrollment School Chalo Campaign Fails बीईओ के नोडल क्षेत्र में नहीं बढ़ा छात्र नामांकन , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGovernment Schools Struggle to Increase Student Enrollment School Chalo Campaign Fails

बीईओ के नोडल क्षेत्र में नहीं बढ़ा छात्र नामांकन

Bijnor News - सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाने का 'स्कूल चलो' अभियान सफल नहीं हो रहा है। क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में नए छात्रों का नामांकन नहीं हुआ है। अभिभावकों की सरकारी स्कूलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 19 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
बीईओ के नोडल क्षेत्र में नहीं बढ़ा छात्र नामांकन

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए अभियान में आशातीत सफलता नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में एक भी नए छात्र का नामांकन नहीं हो पाया है। ज़िलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सभी विकास खंडों के सरकरी स्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाने के लिये कई विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। क्षेत्र के एक स्कूल मे छः, तीन में सात तथा एक स्कूल में छात्र संख्या केवल आठ है तथा शिक्षको की तीन व चार है। खंड शिक्षा अधिकारी भी अपने नोडल क्षेत्र के खैरपुर जागीर, विजयनंगला, चांगीपुर, सिड्यावली, धमरौला, जाफराबाद कुरई, पनियाला, शादीपुर मिलक व धौलागढ़ के स्कूलों में अपने शिक्षको से पहले पखवाड़े में एक भी नामांकन नही करा पाई।

विकास क्षेत्र नूरपुर के 97 स्कूलों में प्रथम पखवाड़े में नामांकन बढ़ाने के लिए एसडीएम चाँदपुर, खंड शिक्षा अधिकारी एवं बालविकास परियोजनाधिकारी नूरपुर सहित दस नोडल अधिकारी नामित किये गए है। शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ो के अनुसार गिने चुने चंद स्कूलों को छोड़ अधिकांश स्कूलों के अध्यापक एक भी छात्र नामंकन संख्या नही बढ़ा पाए। जबकि क्षेत्र के सरकारी जूनियर हाईस्कूल चेहला में सर्वाधिक 15 तथा प्राथमिक स्कूल कश्मीरपुर गढ़ी में नौ नए छात्रों के नामांकन कर इन स्कूलों के शिक्षको ने रिकार्ड बनाया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से मात्र एक किमी दूर विकास क्षेत्र नूरपुर के गांव बिराल में छह छात्र संख्या वाले स्कूल में एक भी छात्र नामंकन नही बढ़ा। खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश का कहना है कि अभिभावक सरकारी स्कूलों में बच्चो को भेजने में रुचि नही ले रहे है। वह छात्र नामांकन बढ़ाने को लगातार प्रयासरत है।

वर्जन...

छात्र नामांकन संख्या बढ़ाने स्कूलों के शिक्षकों को खुद मॉडल बन कर स्कूल में काम करें। अच्छी शिक्षा के वादे के साथ शिक्षकों को अभिभावकों के बीच पहुंच कर स्कूलों में नामांकन बढ़ाने को आगे आना चाहिए। - नितिन तेवतिया, उपजिलाधिकारी चांदपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।