Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPower Supply Disruption in Babarala Maintenance Work Completed
बबराला उपकेंद्र पर 6 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
Sambhal News - शुक्रवार को 11 बजे से 5 बजे तक बबराला नगर और एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। सीटी और कंट्रोल पैनल के बदलने का कार्य किया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 19 April 2025 03:36 AM

विद्युत वितरण खंड के 33/11 केवी उपकेंद्र पर शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान सीटी (करंट ट्रांसफार्मर) और कंट्रोल पैनल के बदलने का कार्य किया गया। अधिशासी अभियंता अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान बबराला नगर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रही। कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और अब सभी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी गई है। इस कारण लोगों को गर्मी में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।