Good Friday Celebrations by Christian Community in Beramo and Chandrapura गुड फ्राइडे पर बेरमो में मसीही समाज ने प्रभु येसु को किया याद, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGood Friday Celebrations by Christian Community in Beramo and Chandrapura

गुड फ्राइडे पर बेरमो में मसीही समाज ने प्रभु येसु को किया याद

बेरमो में मसीही समाज ने गुड फ्राइडे मनाया। ढोरी माता तीर्थालय और कथारा यूनियन चर्च में विशेष प्रार्थना व मिस्सा पूजा का आयोजन हुआ। इस दौरान ईसा मसीह की दुख भोग और मरण का स्मरण किया गया। फादर निरंजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 19 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
 गुड फ्राइडे पर बेरमो में मसीही समाज ने प्रभु येसु को किया याद

कथारा/चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बेरमो में मसीही समाज के द्वारा गुड फ्राइडे मनाया गया। जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय एवं कथारा यूनियन चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर विशेष प्रार्थना व मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लेकर प्रभु येसु के कलवारी यात्रा व दुख भोग एवं मरण का स्मरण चिंतन किया। ढोरी माता तीर्थालय में फादर निरंजन कुजूर ने कहा कि ईसा मसीह को गुड फ्राइडे के दिन ही सूली पर लटका दिया गया था और मरते हुए भी ईसा मसीह ने किसी के लिए कुछ बुरा नहीं कहा बल्कि इनके आखिरी शब्द ऐसे थे जिन्हें जानकर पत्थर दिल वाले का भी कलेजा पिघल जाए। गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला वह त्‍योहार है जिसका नाम सुनने से लगता है कि यह कोई जश्‍न का त्योहार होगा लेकिन ऐसा नहीं है। गुड फ्राइडे को शोक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

कथारा स्थित यूनियन चर्च में मुख्य रूप से कथारा, कुरपनिया, सुभाष नगर, करगली, गोमिया, जारंगडीह, फुसरो, संडे बाजार आदि स्थानों के मसीही विश्वासी मौजूद थे। पादरी नितेश गुड़िया ने बताया की गुड फ्राइडे एक अत्यंत महत्वपूर्ण ईसाई धर्मालंबियों का पर्व है जो ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने और उनकी मृत्यु की याद में मनाया जाता है।

चंद्रपुरा में मसीही समाज ने गुड फ्राइडे मनाया तथा चर्च जाकर प्रार्थना सभा में भाग लिया। चंद्रपुरा के मेथोडिस्ट चर्च में इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। यहां पर फादर डा मोसेस प्रसाद ने प्रेरणादायी संदेश देते हुए कहा कि यीशु हमारे पापों के लिए क्रूस पर मरे। अजय, मोना, रूपेश, किरण आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।