Road Safety Meeting in Pakur Focus on Accident Prevention and Traffic Management सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsRoad Safety Meeting in Pakur Focus on Accident Prevention and Traffic Management

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने नियमित वाहन जांच, हिट एंड रन मामलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 19 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम करने का निर्देश दिया। हिट एंड रन के पीड़ित परिवार को समय पर मुआवजा प्रदान करने के लिए भी कहा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ई-पॉस के माध्यम से निर्गत किये गये चालान की राशि उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामी, चालक के द्वारा जमा नहीं किया जा रहा है वैसे वाहन चालक को नियम संगत कदम उठाकर बकाया राशि का भुगतान कराने की प्रकिया में तेजी लाई जाय एवं ऐसे वाहन चालक जो बकाया दण्ड की राशि का भुगतान नहीं कर रहे है। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर काली सूची में दर्ज करने के साथ अन्य आवश्यक कार्रवाई करने की प्रकिया में तेजी लाई जाय। जिला अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों से पुनः समन्वय स्थापित करे तथा उनके कार्यालय में अगर कोई सरकारी वाहन उपलब्ध है जो चलने की स्थिति में नही है वैसे वाहनों की सूची एवं वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज को जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें, ताकि संबंधित वाहन की निलामी कराने की प्रकिया में तेजी लाई जा सके।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि प्रतिदिन सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत सभी सड़क मार्गों पर परिचालित होने वाले ट्रक, हाईवा, ट्रैक्टर एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों पर परिवहन विभाग के नियमानुसार अतिरिक्त रूप से किसी प्रकार लोहा एंगल, पटरा एवं अन्य लगा नही होना चाहिये। नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा ऐसा वाहन परिवहन करने वाले मालिक एवं चालकों के उपर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।