Controversy Erupts Over Construction of Shrine in Temple Premises in Harpalpur मंदिर के पास पुजारी ने बनवाई मजार, हटाने की मांग, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsControversy Erupts Over Construction of Shrine in Temple Premises in Harpalpur

मंदिर के पास पुजारी ने बनवाई मजार, हटाने की मांग

Hardoi News - हरपालपुर में एक 15 वर्ष पुराने मंदिर के परिसर में पुजारी द्वारा जिंदपीर बाबा की मजार बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर मजार हटाने की मांग की है, जिससे उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 18 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर के पास पुजारी ने बनवाई मजार, हटाने की मांग

हरपालपुर, संवाददाता। 15 वर्ष पुराने मंदिर परिसर में गांव के ही एक पुजारी ने जिन्दपीर बाबा की मजार बना दी है। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर मंदिर परिसर से मजार हटाए जाने की मांग की है। सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी श्रीकृष्ण राजपूत, परशुराम, रामवीर, भगवानदीन, रामनरेश, विनोद कुमार, विटोली, रमेश, लालाराम समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उनके गांव में करीब 15 वर्ष पुराना मंदिर है। उसके परिसर में ही गांव के ही जिंद पीर बाबा के पुजारी महेंद्र ने एक पक्की मजार बना दी है। इससे कि उन लोगों की धार्मिक आस्थाएं आहत हो रही हैं। ग्रामीणों ने मंदिर के बिल्कुल पास में ही बनाई गई मजार को शीघ्र ही हटाए जाने की मांग की है। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्रमुख कृष्ण कुमार त्रिवेदी ने बताया हिंदू धर्म की प्राचीन परंपराओं के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंदिर परिसर में मजार बनवाए जाने की जानकारी मिली है। शीघ्र ही जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर उस पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।