दिल्ली से नोएडा तक सफर होगा सुहाना, चिल्ला और यमुना पुस्ता एलिवेटेड रोड आपस में जुड़ेंगे
दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा में महामाया फ्लाईओवर तक बन रही एलिवेटेड रोड को यमुना पुस्ता पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा। यह घोषणा सीईओ डॉ. लोकेश एम ने गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के 49वें स्थापना दिवस पर की।

दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा में महामाया फ्लाईओवर तक बन रही एलिवेटेड रोड को यमुना पुस्ता पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा। यह घोषणा सीईओ डॉ. लोकेश एम ने गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के 49वें स्थापना दिवस पर की।
नोएडा प्राधिकरण ने अब 50वें साल में कदम रख दिया है। स्थापना दिवस के मौके पर सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि चिल्ला एलिवेटेड रोड महामाया फ्लाईओवर पर आकर खत्म होगा, जबकि सेक्टर-94 से यमुना पुस्ते पर सेक्टर-150 तक एलिवेटेड रोड बनना है। ऐसे में इन दोनों के बीच के हिस्से को रोटरी या अन्य माध्यम से जोड़ा जाएगा। चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो चुका है। यमुना पुस्ते पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चिल्ला और यमुना पुस्ता एलिवेटेड रोड जुड़ने से दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की ओर से आने वाले वाहन आसानी से यमुना एक्सप्रेसवे तक आ-जा सकेंगे। मास्टर प्लान रोड नंबर-2 पर एलिवेटेड रोड बनने के बावजूद सड़क के नीचे करीब आधा हिस्से में जाम की समस्या रहती है। सेक्टर-27 अट्टा अंडरपास से निकलते ही निठारी के सामने वाहनों की कतार लग जाती है। निठारी में सड़क कम चौड़ी होने के साथ-साथ अतिक्रमण भी है। इसको देखते हुए निर्णय लिया गया है कि सड़क को चौड़ा कराया जाएगा। इस योजना पर प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए अगले कुछ महीने में टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे
शहर के अधिकांश चौराहे पर लेफ्ट टर्न फ्री नहीं है। कहीं सड़क कम चौड़ी होने या अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक अटका रहता है। प्राधिकरण ने योजना तैयार की है कि चौराहे पर पर लेफ्ट टर्न को फ्री किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण जल्द सर्वे कराकर मौके पर आ रही समस्या का पता लगाएगा। इसके बाद काम शुरू होगा।
नोएडा के चार एसटीपी पर सोलर प्लांट लगेंगे
शहर में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्राधिकरण ने सभी चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में सोलर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इससे प्राधिकरण का खर्च और बिजली दोनों बचेगी। सेक्टर-54, 123, 168 समेत चार जगह एसटीपी बने हैं।