Four Arrested in Night Guard Murder Case in Hussainabad साइकिल चोरों ने की थी बीआरसी के नाइट गार्ड की हत्या, चार गिरफ्तार, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFour Arrested in Night Guard Murder Case in Hussainabad

साइकिल चोरों ने की थी बीआरसी के नाइट गार्ड की हत्या, चार गिरफ्तार

मेदिनीनगर में 17 मार्च को हुसैनाबाद के बीआरसी भवन में नाइट गार्ड रामदेव ठाकुर की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में सनोज डोम, बिगू डोम, योगेंद्र डोम और सोनू डोम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 18 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
साइकिल चोरों ने की थी बीआरसी के नाइट गार्ड की हत्या, चार गिरफ्तार

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद के बीआरसी(समग्र शिक्षा) भवन में 17 मार्च की रात में नाइट गार्ड रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम की हत्या मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनिया गांव निवासी सनोज डोम, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी बिगू डोम, योगेंद्र डोम एवं बिहार औरंगाबाद माली थाना क्षेत्र के पांडेय करमा गांव निवासी सोनू डोम के रूप में की गई है। आरोपी हुसैनाबाद शहर में सफाई काम भी करते हैं। आरोपियों के पास से घटना में उपयोग किया गया बलूआ, चोरी की दो साइकिल, एवं खुन लगा लाठी बरामद किया गया है। एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आलोक में 18 मार्च को मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी सेल के माध्यम से अपराधियों की पहचान की गई। सभी लोगों को बारी-बारी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि सभी आरोपी मिलकर साइकिल चोरी करते थे। मृतक इस संबंध में जान गया था और 16 मार्च को उसने पुलिस को बता देने की धमकी दी थी। साक्ष्य छिपाने के लि सभी लोगों ने मिलकर रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम के हत्या का प्लानिंग बताया एवं प्लानिंग के अनुसार 17 मार्च के रात्रि में छत पर सो रहे है नाइट गार्ड के बलुआ और बांस के लाठी से पीटकर हत्या कर फरार हो गए। सनोज की निशाननदेही पर उसके घर से बलूआ बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।