Woman Dies After Jumping from Train to Catch Thief in Mirzapur पर्स छीनकर भाग रहे उचक्के को पकड़ने में चलती टे्रन से कूदी महिला, मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsWoman Dies After Jumping from Train to Catch Thief in Mirzapur

पर्स छीनकर भाग रहे उचक्के को पकड़ने में चलती टे्रन से कूदी महिला, मौत

Mirzapur News - -----कोट-----सचित्र-1हमारी दुकानों का भविष्य खतरे में है। ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या हमारी रोजी-रोटी को दबा रही है।- मनोज जायसवालसचित

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 18 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
पर्स छीनकर भाग रहे उचक्के को पकड़ने में चलती टे्रन से कूदी महिला, मौत

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज रेल मार्ग पर जिगना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में पर्स छीनकर भाग रहे उचक्के को पकड़ने में चलती ट्रेन से महिला यात्री कूद गई। ट्रेन से गिरकर महिला जख्मी हो गई। वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना आठ अप्रैल की है। विंध्याचल जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि बिहार के भोजपुर निवासी 45 वर्षीय सीमा देवी अपने पति विनय मिश्रा के साथ आठ अप्रैल को किसी ट्रेन से दिल्ली जा रही थी। ट्रेन का जिगना रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं था, लेकिन भोर में ट्रेन जिगना रेलवे स्टेशन पर रुक गई। उसी दौरान ट्रेन में अपने बर्थ पर सो रही महिला का पर्स छीनकर एक व्यक्ति भागने लगा। तभी महिला की नींद खुल गई। तब तक ट्रेन भी खुल गई थी। महिला यात्री उचक्के को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से कूद गई। ट्रेन से गिरकर महिला जख्मी हो गई। जीआरपी ने जख्मी महिला को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसी दिन देर शाम महिला की मौत हो गई। मृत महिला के परिवार वालों ने थाने में मामला दर्ज कराया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि महिला का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया था। पुलिस जांच में जुटी थी। जिगना के दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। जल्द ही उचक्के को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।