खादी ग्रामोद्योग संस्थानों में विद्यार्थी करेंगे सर्वेक्षण
भागलपुर के टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग के विद्यार्थी खादी ग्रामोद्योग संस्थानों में सर्वेक्षण करेंगे। चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए यह कार्य अनिवार्य है। शिविर में साक्षात्कार अनुसूची...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग के विद्यार्थी खादी ग्रामोद्योग संस्थानों में सर्वेक्षण का कार्य करेंगे। पीजी चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अनिवार्य पत्र ईसी-2 के अंतर्गत यह कार्य करना है। शुक्रवार को ग्राम सर्वेक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्यार्थी विभाग में उपस्थित हुए। सर्वधर्म प्रार्थना और अभियान गीत के साथ शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ। शिविर प्रभारी डॉ. गौतम कुमार ने साक्षात्कार अनुसूची पर विस्तार से प्रकाश डाला। हेड डॉ. अमित रंजन सिंह और वरीय शिक्षक डॉ. उमेश प्रसाद नीरज ने सभी विद्यार्थियों को सर्वेक्षण को लेकर खादी ग्रामोद्योग संस्थानों का आवंटन किया, साथ ही संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संपर्क करने हेतु उसकी सूची उपलब्ध कराई। डॉ. देशराज वर्मा तथा डॉ. सीमा कुमारी ने शिविर में लोगों से संपर्क के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।