डॉक्टर व गार्ड के बीच कहासुनी के बाद चले लात-घूंसे
Hathras News - फोटो- 04- डॉक्टर व गार्ड के बीच मारपीट के बाद अस्पताल में लगी भीड़। डॉक्टर व गार्ड के बीच कहासुनी के बाद चले लात-घूंसेडॉक्टर व गार्ड के बीच कहासुन

- जिला अस्पताल परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक निजी चिकित्सक द्वारा गार्ड से अभद्रता पर बिगड़ा मामला - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामले को कराया गया शांत, दोनों में हुई सुलह
हाथरस। जिला अस्पताल परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक निजी चिकित्सक द्वारा गार्ड से अभद्रता के बाद मामला बिगड़ गया। दोनों में हाथापाई के बाद मारपीट हो गई। अन्य गार्ड भी मौके पर आ गए। अस्पताल प्रशासन के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। अस्पताल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद इस मामले शांत कराकर, दोनों के बीच सुलह करा दी गई।
जिला अस्पताल में आर्मी के रिटायर जवान गार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बाहर पहुंचे और यहां पर अपनी बाइक को लगाने लगे। यह देख यहां पर मौजूद गार्ड ने बाइक को साइड में लगाने के लिए कहा। आरोप है कि इस बात से डॉक्टर साहब नाराज हो गए और उन्होंने गार्ड के साथ अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर दी। इस बात की जानकारी होने पर अस्पताल में तैनात अन्य गार्ड भी मौके पर आ गए। हंगामा होने लगा और फिर दोनों ओर से हाथापाई के बाद मारपीट हो गई। यह देख अस्पताल के स्टाफ के अन्य लोग भी मौके पर आ गए। जिन्होंने मामले को शांत कराया। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सूर्यप्रकाश भी पहुंच गए। जिन्होंने इमरजेंसी वार्ड में बैठक कर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पैदा हुई गलत फहमी को दूराया और फिर आरोपी डॉक्टर ने गार्ड से मांफी मांगी। जिसके बाद मामला शांत हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस से कोई शिकायत नहीं की।
-----
वर्जन-
अस्पताल के गार्ड व एक निजी डॉक्टर के बीच अनजाने में कहासुनी हो गई थी। मामले को दोनों पक्षों को बैठाकर शांत करा दिया गया है।
डॉ सूर्यप्रकाश, सीएमएस जिला अस्पताल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।