Special Development Camps for SC ST Communities on April 19 in Lakhisarai अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष शिविर 19 अप्रैल को, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSpecial Development Camps for SC ST Communities on April 19 in Lakhisarai

अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष शिविर 19 अप्रैल को

अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष शिविर 19 अप्रैल को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 19 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष शिविर 19 अप्रैल को

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में रह रहे लोगों के विकास को लेकर 19 अप्रैल को 36 जगहों पर लगने वाले विशेष विकास शिविर के आयोजन को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों से तैयारी की समीक्षा किया। डीएम ने सभी पदाधिकारीयों को अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के समुदाय के व्यक्तियों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है तथा 19 अप्रैल से सभी अनुसूचित जाति के टोलों में विशेष शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है। विकास शिविर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सभी पंचायत में लगेगा। उप विकास आयुक्त जिला स्तर पर इसके नोडल पदाधिकारी होंगे। प्रखंड स्तर पर शिविर की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर आयोजित होने से पूर्व सभी लंबित प्रमाण पत्रों का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। इस विशेष शिविर में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के अलावा विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इस विशेष शिविर की एक अन्य महत्वपूर्ण पहल के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय से आने वाले पाँच वॉलंटियर अपने जीवन संघर्ष और सफलता की कहानियाँ साझा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।