नायब तहसीलदार को हटाने की मांग
Firozabad News - शिकोहाबाद में अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के न्यायिक पद के दुरुपयोग के खिलाफ हड़ताल की। जिलाधिकारी ने 9 अप्रैल को नायब तहसीलदार का स्थानांतरण कर दिया, लेकिन उन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया गया।...

शिकोहाबाद में नायब तहसीलदार द्वारा न्यायिक पद के दुरुपयोग के चलते अधिवक्ता हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने 9 अप्रैल को नायब तहसीलदार का जसराना तहसील में स्थानांतरण कर दिया था। सात दिन का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी नायब तहसीलदार को रिलीव न किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में एडीएम न्यायिक संगीता गौतम को ज्ञापन दिया। नायब तहसीलदार को रिलीव करने की मांग की। इस अवसर पर रवीन्द्र श्रीवास्तव, ब्रजेश चन्द्र, राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव, विनय यादव, केपी सिंह, महेश कुलश्रेष्ठ, शिवकुमार शर्मा, अखिलेश यादव, सुभाष चन्द्र, पंकज बघेल, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, निशचल श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस दौरान एसडीएम शिकोहाबाद कीर्तिराज मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।