Wheat Purchase Centers Open in Thana Bhawan MSP Increased by 150 गेहूं क्रय केंद्र पर 348 कुंटल गेहूं खरीद, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWheat Purchase Centers Open in Thana Bhawan MSP Increased by 150

गेहूं क्रय केंद्र पर 348 कुंटल गेहूं खरीद

Shamli News - थाना भवन नगर में कृषि मंडी समिति कार्यालय परिसर में किसानों के गेहूं खरीद के लिए दो क्रय केंद्र 1 अप्रैल को खोले गए थे। अब तक 348 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 18 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं क्रय केंद्र पर 348 कुंटल गेहूं खरीद

थाना भवन भवन नगर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित कृषि मंडी समिति कार्यालय परिसर में सरकार के आदेश पर किसानों के गेहूं खरीद के लिए दो क्रय केंद्र का गत 1 अप्रैल को शुभारंभ हो गया था। केंद्र पर 348 कुंतल गेहूं खरीद की जा चुकी है। सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 150 प्रति क्विंटल बढ़ाने के बाद गेहूं क्रय केंद्र पर 2425 रुपये कुंतल गेहूं की खरीद की जा रही है। इस के बावजूद स्थानीय गेहूं क्रय केंद्रों पर अभी गेहूं खरीद बहुत काम हो पाई है। पिछले 17 दिनों से थानाभवन का गेहूं क्रय केंद्र पर मात्र 348 कुंतल गेहूं की ही खरीद हुई है। भारतीय खाद्य निगम व खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन अधिकारी अमित यादव ने बताया कि गत दो सप्ताह पूर्व गेहूं खरीद क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं, परंतु अभी गेहूं की कटाई अभी चल रही है, जिससे अभी किसानों का गेहूं क्रय केंद्र तक नहीं पहुंच रहा है। कटाई होने के बाद गेहूं आना प्रारंभ होगा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों केंद्रों पर 348 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है जिसमें एक केंद्र पर 294 व दूसरे केंद्र पर 54 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। क्रय केंद्र पर 6000 बोरों का इंतजाम किया गया है जिससे 3000 कुंतल गेहूं की खरीद की जा सकती है। गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। किसानों के गेहूं का पैसा उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।