Nutrition Fortnight Program Held in Itkhori to Combat Malnutrition सीडीपीओ कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNutrition Fortnight Program Held in Itkhori to Combat Malnutrition

सीडीपीओ कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

सीडीपीओ कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजनसीडीपीओ कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजनसीडीपीओ कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आय

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 18 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
सीडीपीओ कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ सविता सिंह ने किया। इसमें विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सुपरवाइजर उपस्थित थे। प्रभारी सीडीपीओ के द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया साथ ही फलाहार पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। गांव के लोगों को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया। वही गर्भवती महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के अंतर्गत जीरो से पांच वर्ष के बच्चों का वजन लेकर कुपोषण के को प्रभाव को कम करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। कुपोषण से होने वाले दुष्परिणामों व पौष्टिक आहार की आवश्यकता पर इस पोषण पखवाड़ा के तहत व्यापक जानकारी देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विशेषकर महिलाओं द्वारा स्वयं के लिए आहार में बरती जाने वाली लापरवाही के कारण अनेक बीमारियां होने का खतरा होता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को कुपोषण के प्रति, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, भोजन, लड़कियों की शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं बारे जागरूक किया जाएगा। मौके पर सुपरवाइजर संध्या मंजू प्राणेश्वरी किस्कू संगीता समेत बड़ी संख्या में सेविका उपस्थित थीं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।