विधायक ने की प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक
फोटो भवनाथपुर एक-समीक्षा बैठक में शामिल विधायक अनंत प्रताप देव और अन्य विधायक अनंत प्रताप देव ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड सह अ

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। विधायक अनंत प्रताप देव ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने बीडीओ नंदजी राम और सीओ शंभु राम को प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में आने वाले लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण अपने जरूरी कार्यों के लिए दफ्तर का चक्कर काटते हैं। इसलिए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए। विधायक ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी सरकारी योजना में लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की जाती है तो उनके खिलाफ स्वयं कार्रवाई करेंगे। उसके साथ ही विधायक ने कार्यालय में शिकायत पेटी लगाने का निर्देश भी दिया, ताकि आमजन अपनी समस्याओं को बिना किसी डर के दर्ज करा सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभुकों तक पहुंचे उसके लिए पारदर्शिता जरूरी है। मौके पर झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, ब्रजेश सिंह, गोपाल उरांव, मनोज यादव, प्रभा देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।