Vidhayak Anant Pratap Dev Reviews Block Office Operations Ensures Transparency and Quick Resolution of Public Issues विधायक ने की प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsVidhayak Anant Pratap Dev Reviews Block Office Operations Ensures Transparency and Quick Resolution of Public Issues

विधायक ने की प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक

फोटो भवनाथपुर एक-समीक्षा बैठक में शामिल विधायक अनंत प्रताप देव और अन्य विधायक अनंत प्रताप देव ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड सह अ

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 22 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने की प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। विधायक अनंत प्रताप देव ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने बीडीओ नंदजी राम और सीओ शंभु राम को प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में आने वाले लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण अपने जरूरी कार्यों के लिए दफ्तर का चक्कर काटते हैं। इसलिए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए। विधायक ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी सरकारी योजना में लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की जाती है तो उनके खिलाफ स्वयं कार्रवाई करेंगे। उसके साथ ही विधायक ने कार्यालय में शिकायत पेटी लगाने का निर्देश भी दिया, ताकि आमजन अपनी समस्याओं को बिना किसी डर के दर्ज करा सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभुकों तक पहुंचे उसके लिए पारदर्शिता जरूरी है। मौके पर झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, ब्रजेश सिंह, गोपाल उरांव, मनोज यादव, प्रभा देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।