नदी-नालों में कूड़ा डालने वालों पर होगी कार्रवाई
विकासनगर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में लोगों को किया जागरूक विकासगर कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को

मंगलवार को विकासनगर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा-करवट व गंदगी न फैलाने को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मुनादी कराकर चेतावनी दी कि अगर कोई भी नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा करकट व गंदगी फैलाते हुए पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल मे योजित जनहित याचिका के अनुपालन में एसएसपी सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को उनके क्षेत्र के अंतर्गत नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा करकट व गन्दगी न फैलाने के संबंध में जनजागरूक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत नदी, नालों एवं जलस्रोतों के पास निवासरत एवं विभिन्न गांवों एवं स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से तथा जगह-जगह पर लोगों की गोष्ठी कर जागरूक किया। बताया कि नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा कचरा डालकर गंदगी न फैलाएं। अभियान में बढ़-चढ़कर प्रशासन का सहयोग की अपील की। चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति नदी, नाले एवं जलस्रोतों में कूडा कचरा फैकता एवं गन्दगी फैलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। इस दौरान कोतवाल विनोद गुसाई, एसएसआई सतेंद्र भाटी, चौकी प्रभारी बाजार वैभव गुप्ता, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर सनोज कुमार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर विवेक भंडारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।