तेज रफ्तार डीसीएम की ठोकर से बालक की मौत
Balrampur News - उतरौला में 11 वर्षीय इरशाद अहमद को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ने के लिए डीसीएम का पीछा किया, जबकि चालक मौके से...

उतरौला, संवाददाता। सड़क पार करते समय बालक को डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना सोमवार रात आठ बजे बदलपुर चौखड़िया गांव के निकट हुई है।
बदलपुर चौखड़िया निवासी 11 वर्षीय इरशाद अहमद पुत्र राहत अली बदलपुर तिराहे पर सड़क पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे इरशाद अहमद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने डीसीएम का पीछा कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक इरशाद अहमद अपने माता-पिता का एकलौता संतान था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज डीसीएम को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।